अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में भक्तों की रिकॉर्ड भीड़ रही। शहर के सभी शिवालयों में तड़के ही भक्त जल का लोटा लेकर पहुंच गए। लाइन मंदिर से बाहर सड़क तक आ गई। इस दौरान समिति ने स्थिति को व्यवस्थित किया। श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर में अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया। अचलेश्वर महादेव मंदिर में भी पुलिस बल की तैनाती रही। श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्रावण महोत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में शिवलिंग पर भक्तों ने रात 12 बजे से जलाभिषेक शुरु कर दिया। मध्य रात्रि से ही पूरा मंदिर परिसर भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा। श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया कि करीब 400000 से अधिक भक्तों ने जलाभिषेक कर दर्शन किए। शाम 7.30 के बाद भी भक्तों की लाइन बनी रही...