जहानाबाद, अगस्त 3 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रवा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा। जिसको लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद है। गौरतलब हो कि जैसे-जैसे सावन माह की समाप्ति होती है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ भी काफी बढ़ते जाती है। आज सावन माह की अंतिम सोमवारी है। जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि पचास हजार के आसपास श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर प्रशासन भी काफी मुस्तैद है। मेहंदीया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि मधुश्रवा में आने-जाने वाले सभी पथों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर भीड़ को नियंत्रित करने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...