देवघर, अगस्त 5 -- देवघर, प्रतिनिधि श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी पर बाबा नगरी देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन इसी भीड़ का फायदा चोरों और उच्चकों ने भी उठाया। सोमवार को अलग-अलग जगहों पर 8 श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चोरी कर ली गयी। पीड़ित श्रद्धालुओं ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोर इस कदर सक्रिय रहे कि मंदिर परिसर, पेड़ा गली और दुकानों के आसपास श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाते रहे। भागलपुर निवासी अनंत कुमार तिवारी ने बताया कि बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के बाद वह एक दुकान में बैठकर चाय पी रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने टेबल पर रखा उनका मोबाइल फोन चुपके से उठाकर फरार हो गया। पाकुड़ निवासी दिनेश लाल यादव ने बताया कि वह भीड़ में खड़े होकर सामान खरीद रहे थे, तभी...