गिरडीह, अगस्त 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सावन की अंतिम और चौथी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। अल सुबह से शिवालयों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शहर से गांव तक के शिवालय सावन की अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज रहे थे। शहर से सटे प्रमुख शिवालय अजीडीह के राउतगादी स्थित दुखिया महादेव मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। सावन की अंतिम सोमवारी पर 10 हजार से अधिक भक्तों ने दुखिया महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। यहां बता दें कि मंदिर के समीप ही उत्तरवाहिनी नदी है। श्रद्धालु यहीं से जल भरकर मंदिर पहुंचे और कतार में लग गए। भक्तों ने घंटों लाइन में रहकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। महिला और पुरुष की अलग-अलग ...