हाजीपुर, अगस्त 5 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सावन की अंतिम सोमवारी को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड प्रखंड के सौ से अधिक दिव्यांग सहदेई रामगंज चौक से गंगा जल लेकर जन्दाहा प्रखंड स्थित बाबा बटेश्वर नाथ स्थान पर पहुंचकर बाबा भोले को जल चढ़ाया। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के रामगंज चौक स्थित गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सौ से अधिक दिव्यांग जुटे थे। यहां चेचर गंगा घाट से गंगा का पवित्र जल लाया गया था। सभी दिव्यांगों ने गंगा के पवित्र जल को अपने कलश में भरकर जंदाहा प्रखंड अंतर्गत बाबा बटेश्वरनाथ धाम के लिए रवाना हुए। सीओ अनुराधा कुमारी व पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने झंडी दिखाकर सभी दिव्यांगजनों कांवरियों के इस जत्था को रवाना किया। दिव्यांग जन कांवरियों ने कहा कि ईश्वर ने उन्हें जो दिया है उसके प्रति आभार जताते हुय हम सभी दिव्यांग स्वयं की...