रांची, अगस्त 4 -- रातू, प्रतिनिधि। सावन की अंतिम सोमवारी में शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही। पूरा शिवालय बोल बम के नारों से गूंज रहा था। सुबह से ही आमट़ांड़़, पिर्रा, झखराट़ांड़, शिमला कॉलोनी, काठीट़ांड़़, मखमंदरो, तिगरा, बाजपुर, गुडू, सुंडील, कमड़े, चटकपुर, सुंडील, पाली, तारूप, थाना परिसर, पावर हाउस के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने नारियल, दूध और बेलपत्र के साथ जलाभिषेक किया। क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों ने अपनी मन्नत को लेकर सोमवारी का उपवास रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...