गढ़वा, अगस्त 4 -- गढ़वा, हिटी। पवित्र सावन महीने के अंतिम सोमवारी पर जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों के शिवालयों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। उसे लेकर मंदिर कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सभी प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जवानों की तैनाती की गई है। सोमवार को सदर प्रखंड के शिवढोंढ़ा के अलावा बाबा खोनहर नाथ मंदिर, फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, बिजली कॉलोनी स्थित शिवमंदिर, सहिजना स्थित शिवमंदिर, जुड़वनिया मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचकर पूजा-अर्चना की जाएगी। उधर श्री बंशीधर नगर स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर में भी जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करने पहुंचे भक्तों की काफी भीड़ होने की उम्मीद है। यहां काफी संख...