मधुबनी, अगस्त 5 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। चौथी व अंतिम सोमवारी पर ॐ नम: शिवाय से शिवालय गूंज उठा। झमाझम बारिश के बीच सुबह से शिवालयों में जलाभिषेक को श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी थी। शहर के सूरतगंज महादेव, एकादश रुद्र, दोमंठा, चकदह, आदर्शनगर , कपिलेश्वर , उगना, भैरवा सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना किया। सावन के अंतिम सोमवारी पर सर्वार्थ सिद्ध योग सहित कई संयोग से जलाभिषेक का महत्व बढ़ गया। कावरिया पथ ॐ नम: शिवाय से गूंज रहा था। कमला, कोसी, जीवछ सहित विभिन्न नदियों से जल लेकर कावरियों ने जलाभिषेक किया। हनुमानप्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवारी पर सवार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रम्ह योग और इन्द्र योग बना। जो भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। य...