नवादा, अगस्त 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान टीम सावन की अंतिम सोमवारी पर जिलेभर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी। देर शाम तक बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा। साथ ही बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल-फूल, नैवेद्य आदि अर्पित कर परिवार, समाज, देश-दुनिया में अमन-शांति की प्रार्थना की। इस दौरान हर-हर महादेव, बोल बम, ऊं नम: शिवाय के उच्चारण से वातावरण गुंजायमान रहा। श्रद्धालु शिव भक्ति में पूरी तरह तल्लीन दिखे। शहर के प्रसिद्ध शोभनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर, साहेब कोठी मंदिर, न्यू एरिया स्थित शिव मंदिर, न्यू एरिया पातालपुरी शिव मंदिर, हरिश्चंद्र स्टेडियम स्थित शिव मंदिर, गोवर्ध...