कोडरमा, अगस्त 5 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सावन के अंतिम सोमवार में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दोमुहानी धाम पूतो मंदिर में भगवान भोले पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। करीब ढ़ाई हजार लोगों ने जलाभिषेक किया व जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बता दें कि उक्त मंदिर में पूरे सावन माह अखंड हरि-कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है, जिमसें विभिन्न गांवों में दर्जनों कीर्तन मंडल शामिल होते है, जो इस मंदिर की विशेष विशेषता है। इसके अलावे विभिन्न शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...