मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषके के लिए शुक्रवार की सुबह से कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट रवाना होने लगा। पहलेजा घाट जाने से पहले कांवरिये बाबा के दरबार में पहुंचे और दर्शन-पूजन के बाद जयकारे लगाते हुए निकले। मंदिर प्रबंधन के अनुसार चौथी सोमवारी पर कांवरियों की संख्या कम देखने को मिली। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि अंतिम सोमवारी पर कांवरियों से अधिक श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने का अनुमान है। इस कारण रविवार की रात भीड़ कम रहेगी। वहीं, सोमवार की सुबह से ही स्थानीय श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से भीड़ अधिक रहने का अनुमान है। डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान प्रधान पुजारी ने बताया कि चौथी सोमवारी पर डेढ़ लाख से अधिक कांव...