सीवान, अगस्त 5 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के रामेश्वर धाम शिव मंदिर परिसर में सावन की अंतिम सोमवारी को भोले बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में जयप्रकाश सिंह व धनंजय सिंह के आयोजन व डॉ. त्रिपुरारी शरण व अजय कुमार की देखरेख में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पुड़ी बुंदिया व सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। भंडारे में प्रसाद पाने वाले भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। भंडारे में शामिल समिति के सदस्य एक-एक करके सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण कर रहे थे। वहीं रामेश्वर धाम शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी को शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी थी। मौके पर चंदन बाबा, भुटकुन सिंह, मोड़ा सिंह, अशोक सिंह व सोनू कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...