सीवान, अगस्त 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सावन की अंतिम सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा। सुबह में जहां शिव के जयघोष के साथ महिला-पुरुष, बच्चे व युवाओं ने शिव-शंभु को दूध-जल व गंगाजल से जलाभिषेक किया, वहीं, संध्या में शिवलिंग का पारंपरिक रूप से श्रृंगार कर आरती-पूजन की गई। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था, जो कि पूरे दिन चलता रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व सेवा दल के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बहरहाल, सावन के तीसरे सोमवार को शहर के प्राचीन शिव मंदिर महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार में बाबा महेन्द्रनाथ, गुठनी के सोहगरा में बाबा हंसनाथ मंदिर, गोरेयाकोठी में जंगली बाबा शिव मंदिर व जीरादेई के अकोल्ही में नाथ बा...