बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को जिले से काफी संख्या में शिव भक्त चिड़का धाम के लिए रवाना हुए। अंतिम सोमवारी होने के कारण काफी संख्या में शिवभक्त गाजे बाजे के साथ नदी तट पर पहुंचे थे। दिन के दो बजे से चास के दामोदर व गरगा नदी तट पर कांवरियों का जुटना शुरु हो गया था। शाम 4 बजते ही पुरा क्षेत्र केसरिया रंग से पट गया। चिड़का धाम जाने वाले श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चरण के साथ संकल्प लिया व उसके बाद नदी से जलाभिषेक के लिए जल उठाया। जल लेने के बाद कांवरिया चास गरगा नदी से चेकपोस्ट, धर्मशाला चौक, आईटीआई मोड़, पिंड्राजोरा होते हुए चिड़का धाम के लिए निकल पड़े। अंतिम सोमवारी को देखते हुए नदी तट पर संकल्प कराने के लिए काफी संख्या में पुजारी भी मौजूद दिखे। बोकारो से पुरुलिया स्थित चिड़का धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संगठनों ने कई स...