लखीसराय, अगस्त 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर जिले में स्थित प्रसिद्ध श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर, अशोकधाम समेत सभी शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार, 4 अगस्त को चौथी सोमवारी के अवसर पर भारी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से व्यापक इंतजाम किए हैं। अशोकधाम परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने रविवार रात से ही पुलिस बल और दंडाधिकारियों को उनके प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया है। पिछली सोमवारी को झिग झाग में लगी लाइन के दौरान बांस बैरिकेड टूटने की घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ---- मेडिकल, जलपान व नियंत्रण कक्ष की हुई व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुवि...