गढ़वा, जुलाई 27 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के ख्याति प्राप्त शिव पहाड़ी गुफा मंदिर परिसर में मंदिर विकास समिति के सदस्यों की बैठक रविवार को आयोजित हुई। सर्वसम्मति से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतिम सोमवारी पर शिव पहाड़ी गुफा मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर रूद्राभिषेक पूजन के साथ कावड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। कांवड़ यात्रा की शुरुआत केतार प्रखंड के पंडा नदी के पावन तट से जल संकल्प कराकर श्रद्धालु शिव पहाड़ी गुफा स्थित बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। बैठक में संरक्षक बबन साह, बैजनाथ साह, सुरेश ठाकुर, भानु गुप्ता, ओमप्रकाश आर्य, संजय साह, कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता, इंद्रजीत कुमार, सचिव रामविजय साह, उप सचिव चंद्रकेश्वर गुप्ता, कोषाध्यक्ष लालबहादुर साह, उप कोषाध्यक्ष सकेंद्र साह के अलावे कार्यसमिति ...