भभुआ, अगस्त 4 -- मंगला आरती के बाद से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत रहा जारी, बाबा के जयघोष से गूंजता रहा मुंडेश्वरी धाम परिसर मुंडेश्वरी में महादेव की भक्ति में सराबोर होते रहे कांवरिए व शिव भक्त चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव का किया गया भव्य शृंगार, मंदिर भी सजा (अंतिम सोमवारी) भगवानपुर, एक संवाददाता। सावन की अंतिम व चौथी सोमवारी पर कैमूर की पंवरा पहाड़ी पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवानपुर प्रखंड की पंवरा पहाड़ी पर मां मुंडेश्वरी मंदिर के गर्भगृह में चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने के लिए सीढ़ी व सड़क मार्ग से आने-जानेवाले भक्त बाबा की भक्ति में सराबोर हो रहे थे। कभी बूंदाबांदी तो कभी रिमझिम और कभी झमाझम बारिश के बीच भक्तों की टोली कतारबद्ध होकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रही। हालांकि...