सासाराम, अगस्त 4 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। सावन की अंतिम व चौथी सोमवारी पर जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख शिव मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। बिक्रमगंज के कस्तर महादेव, संझौली के प्राचीन शिव मंदिर, काराकाट के बुढ़वा शिव मंदिर सहित अन्य कई शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने के लिए सीढ़ी व सड़क मार्ग से आने-जाने वाले भक्त बाबा की भक्ति में सराबोर हो रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...