चतरा, अगस्त 4 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सावन माह के अंतिम सोमवारी को टंडवा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालूओं की जमकर भीड़ उमड़ी। होन्हे गांव में जल कलश लेकर श्रद्धालु शिवालय आये और जलाभिषेक किया। वहीं चुन्दरू, गोंदा, मिसरौल, गाड़ी लौंग, बड़गांव समेत शहर से लेकर गांवों में शिवालयों में पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से शिवालय गुंजता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...