पाकुड़, अगस्त 4 -- पाकुड़। सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को लेकर कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश के बीच शिवभक्तों का उत्साह देखते बन रहा है। सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। सुल्तानगंज के लिए कांवरियों का जत्था रविवार को भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए रवाना हुए। कुछ कांवरियों ने कहा कि शिवगादी धाम और कुछ मोरेश्वर नाथ धाम यानी मोती झरना जाने की बात कही है। कुछ देवघर बाबा जलार्पण करने के लिए सुल्तानगंज जा रहें हैं। जलाभिषेक को लेकर सैकड़ों कांवरियों का दल सुलतानगंज व शिवगादी धाम की यात्रा को निकल पड़े। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से रेलवे स्टेशन पहुंचे। बम ने बताया कि सुल्तानगंज में गंगा स्नान के बाद कांवर में जल भरकर देवघर बाबा मंदिर के लिए वे पैदल रवाना होंगे। कांवरिया सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर बाब...