रामगढ़, जुलाई 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़काचुंबा पंचायत सचिवालय में अंतिम सोमवारी को कांवर यात्रा निकालने को लेकर ग्रामीणों की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बड़काचुंबा पंचायत के मुखिया राजेंद्र कुशवाहा और संचालन पंसस मनोज महतो ने की। बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी अंतिम सोमवारी माँ छीनमास्तिका मंदिर से कर कांवर यात्रा निकालने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मां छीनमास्तिका मंदिर से कांवर यात्रा निकाल कर उच्चरिंगा शिवालय में जलाभिषेक करने का निर्णय लिया गया। 4 अगस्त को 5 बजे सुबह में मां रक्षा काली मंदिर बड़का चुंबा से कांवर यात्री रवाना होंगे जो माँ छीनमास्तिका मंदिर से कांवर में जल लेकर कांवर यात्रा निकलेगा। बैठक में अनिल सोनी, अरुण गोस्वमी, सुदामा करमाली, जितेंद्र मिश्रा, रामांनदन सिंह, रमेश गुप्ता, संत...