कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में आगामी चार अगस्त, अंतिम सोमवारी को पहले घोषित की गई छुट्टी अब रद्द कर दी गई है। अब इस दिन जिले के सभी सरकारी विद्यालय खुले रहेंगे और पढ़ाई सुचारू रूप से चलेगी। ज्ञात हो कि चार अगस्त को कांवर पदयात्रा के मद्देनज़र स्थानीय पर्व के रूप में अवकाश घोषित किया गया था, जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा अनुमोदित किया गया था। यह अवकाश स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा अनुमत पांच विशेष छुट्टियों के तहत निर्धारित किया गया था। हालांकि, अब प्रोजेक्ट रेल के तहत मासिक परीक्षा की तिथि चार अगस्त निर्धारित होने के कारण इस छुट्टी को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डीएसई अजय कुमार ने जानकारी दी है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई एवं परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी रद्द की ग...