बोकारो, अगस्त 4 -- बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो क्षेत्र में लगातार रिमझिम बरसते सावन में जहां प्रतिदिन बारिश से धरती का जलाभिषेक हो रहा है, वहीं श्रावण की अंतिम सोमवारी को शिव जलाभिषेक के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ होगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों को अनेक स्थानों पर विशेष रूप से सजाया जाएगा। अंतिम सोमवारी होने के कारण व्रत-उपवास करते हुए श्रद्धालु महिलाएं मां पार्वती की पूजा करते हुए शिव जलाभिषेक करेंगी। इसके साथ ही श्रावणी मेला में भाग लेने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से कांवड़ियों का जत्था बोल बम के जयकारों के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना होने का सिलसिला जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...