बिहारशरीफ, अगस्त 4 -- अंतिम सोमवारी : शिव मंदिरों में उमड़ भक्तों का सैलाब अहले सुबह से मंदिरों में लगी रही पूजा-अर्चना के लिए कतार ऊॅं नम: शिवाय के जयघोष से गुंजायमान हुए शहर और गांव फोटो सावन01 - सावन के अंतिम सोमवारी को राजगीर के सिद्धनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते श्रद्धालु । सावन02 - राजगीर के ब्रह्मकुंड में डुबकी लगाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। सावन03 - बिहारशरीफ के धनेश्वर धाम में पूजा अर्चना करते भक्तजन । सावन 04 : बिहारशरीफ के डाक बंगला मोड़ स्थित शिवालय में पूजा अर्चना करते लोग । सावन 05 : बिहारशरीफ के जंगलिया बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करते भक्त । सावण 06: हिलसा शहर से होते हुए सोमवार को जहानाबाद के वाणावर जाते कांवरिये। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। सावन की अंतिम सोमवारी को शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव भ...