रामगढ़, अगस्त 5 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि सावन के अंतिम सोमवारी को शिवभक्त सिकीदीरी घाटी के झरना बाबा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालू घाटी में स्थापित झरना बाबा महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे, जो शाम तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालु फूल प्रसाद के साथ पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के सुख शांति की कामना की और मत्था टेक आशीर्वाद लिया। मंदिर के मुख्य पुजारी सभी श्रद्धालुओं को एक एक कर तिलक लगाया और खीर प्रसाद भी वितरण किया गया। इस दौरान भक्तों ने बाबा भोले शंकर की जयकारा लगाया। अंतिम सोमवारी को लेकर क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिनों भर देखी गई। वहीं जामसिंग, होन्हे गांव के भक्तों ने बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल नदी से जक उठाया और शिवालय में जल चढ़ाया। दिनों...