बेगुसराय, अगस्त 4 -- बेगूसराय/गढ़पुरा, हिन्दुस्तान टीम। सावन महीने की अंतिम सोमवारी पर जिलेभर के शिव मंदिरों में भगवान भोले को जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज रहा था। श्रद्धालुओं अहले सुबह से ही स्नान कर निकट के शिव मंदिरों में पहुंचने लगे थे। शहर के काली स्थान चौक स्थित शिव मंदिर, कर्पूरी स्थान, सर्वोदयनगर, अम्बेदकर चौक, लोहियानगर समेत प्रखंडों के शिव मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इधर,गढ़पुरा प्रखंड स्थित बाबा हरिगिरिधाम में दूसरी और तीसरी सोमवारी की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक रही। मध्य रात्रि से ही भीड़ काफी ज्यादा थी। रविवार रात आठ बजे से ही श्रद्धालु यहां पहुंचना शुरू कर दिये थे। रात 11 बजे के बाद बारिश भी शुरू हो गई और यह बारिश लगातार...