मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाबा गरीबनाथ धाम हरहर महादेव व बम-बम भोले की जयकारे से गूंजता रहा। बाबा का जलाभिषेक करने को बेताब श्रद्धालुओं की कतार सुबह चार बजे से ही लग गई थी। मंदिर प्रबंधन के अनुसार चौथी सोमवारी पर कांवरियों समेत डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। रविवार रात 12 बजे से अरघा पर जलाभिषेक शुरू हुआ जो अनवरत सोमवार की दोपहर तक चलता रहा। फिर बाबा के शृंगार पूजन के बाद गर्भगृह में जलाभिषेक शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। सुबह में उमड़ी स्थानीय श्रद्धालुओं की भाड़ी पर नियंत्रण के लिए सेवा दल और पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 25 हजार से अधिक बाइक कांवरिया पहुंचे अंतिम सोम...