सीवान, अगस्त 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान टीम। पवित्र सावन मास को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह जोरों पर है। श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। इसे लेकर शिवालयों की साफ-सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाने-संवारने का कार्य पूरा कर लिया गया है। पवित्र मास में शहर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, पंचमुखी शिव मंदिर, बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर मेंहदार व बाबा हंसनाथ मंदिर सोहगरा में आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर मेंहदार, सोहगरा व पंचमुखी शिव मंदिर में पूरे श्रावण मास में प्रशासन अलर्ट रहेगा। शहर के भावनाथ मंदिर, शिवव्रत साह मंदिर, शुक्ल टोली हनुमान मंदिर, रामनगर शिव मंदिर, रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर, कसेरा टोली शिव मंदिर, शांति वट वृक्ष व नगरपालिका स्कूल शिव मंदिर समेत अन्य सभी छोटे-बड़े शिवालय शिव के जयघोष से गुंजायमान होंगे। सु...