बेगुसराय, अगस्त 3 -- बेगूसराय/गढ़पुरा, हिन्दुस्तान टीम। पवित्र श्रावण मास के चौथी सोमवारी को लेकर बाबा हरिगिरि धाम मंदिर समेत जिलेभर के शिव मंदिर पूरी तरह सज धज कर तैयार हो गया है। इसको लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। सिमरिया, झमटिया व मुंगेर गंगा तटों रविवार की अहले सुबह से श्रद्धालु गंगा स्नान कर बाबा नगरी जलाभिषेक के लिए रवाना होते देखते। चहुंओर बम बम बोले, हर हर महादेव के जयघोष से कावंरिया पथ गुंजायमान हो रहा था। इधर, हरिगिरिधाम में अंतिम सोमवारी की भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि हमारा मुख्य फोकस श्रद्धालुओं की सुगमतापूर्वक जलाभिषेक को लेकर है। इसके लिए सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। रविवार शाम से ये सभी एक्टि...