मऊ, सितम्बर 12 -- मऊ। आंशिक परिसीमन में अंतिम सूची प्रकाशन के बाद 37 लोगों की दर्ज आपत्तियां समिति द्वारा उचित नहीं पाई गईं। ऐसे में अंतिम सूची में बिना किसी बदलाव के सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अब परिसीमन की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनावी तैयारियों ने जोर पकड़ लिया। वर्ष 2021 में 671 ग्राम पंचायत, 34 जिला पंचायत, 822 क्षेत्र पंचायत और 8409 ग्राम पंचायत वार्डों के सीटों की संख्या। इन वार्डों के 54 राजस्व गांव को काटकर नगर पालिका एवं नगर पंचायत में शामिल कर दिया गया। इसकी वजह से ग्राम पंचायत की संख्या घटकर 645, जिला पंचायत वार्ड की 32, क्षेत्र पंचायत वार्ड की संख्या 792 एवं ग्राम पंचायत वार्ड की संख्या घटकर 8071 हो गई है।आगामी पंचायत चुनाव इन घटी सीटों पर कराया जाएगा। इन सीटों का अंतिम प्रकाशन होने क...