अररिया, अक्टूबर 10 -- भाजपा के पूर्व विधायक जनार्दन यादव, लक्ष्मी मेहता और मयानंद ठाकुर अंतिम पारी खेलने को तैयार समय और उम्र की रफ्तार ने भले ही चमक को धुंधला किया पर राजनीति का जज्बा अब भी इनके भीतर सुलग रहा अमरेन्द्र कुमार फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज अनुमंडल की सियासत इन दिनों एक बार फिर पुराने दिग्गजों की ओर टकटकी निगाह से देख रही है। तीन ऐसे चेहरे जैसे पूर्व विधायक जनार्दन यादव, लक्ष्मी नारायण मेहता और मयानंद ठाकुर जो कभी स्थानीय राजनीति के पर्याय हुआ करते थे, अब अपनी अंतिम सियासी पारी खेलने को तैयार नजर आ रहे हैं। समय और उम्र की रफ्तार ने भले उनकी चमक को धुंधला किया हो, लेकिन राजनीति का जज्बा अब भी इनके भीतर सुलग रहा है। चार बार के विधायक रहे जनार्दन यादव ने नरपतगंज से 1977 में महज 22 वर्ष की उम्र में विधानसभा में कदम रखा था...