अंबिकापुर, जनवरी 26 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद अब अंतिम सांसे ले रहा है और जल्द ही बस्तर पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक साल के भीतर ही 260 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने की घोषणा की हुई है।नक्सलवाद के कैंसर को नष्ट करना जरूरी सीएम साय गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। इसी दौरान उन्होंने नक्सलवाद खत्म करने से जुड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई रणनीति बनाकर हमने नक्सलवाद के कैंसर को नष्ट करने का काम किया है। इस कैंसर को नष्ट करने के लिए जरूरी था कि इसकी जड़ों पर प्रहा...