गंगापार, जुलाई 29 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नौपारा उड़ीसा स्थित सीआरपीएफ की 216 बटालियन में तैनात रामनाथ पट्टी, देवनहरी निवासी ओमप्रकाश पटेल पुत्र गामा प्रसाद पटेल काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था। ओम प्रकाश 18 वर्षों से सीआरपीएफ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। कैंसर से ग्रसित होने के कारण उनका इलाज चला और अंत में सोमवार को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार छतनाग घाट पर मंगलवार को किया गया। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर ईस नारायण मिश्र के नेतृत्व में हवलदार शैलेश कुमार, रमेश कुमार, सिपाही ज्ञानेंद्र कुमार, चितरंजन कुमार, शिवचंद यादव, दीपक सिंह, त्रिभुवन सिंह, हरि ओम शरण, राकेश कुमार गिरी ने घाट पर ओम प्रकाश पटेल के पार्थिव शरीर को सलामी दी। उसके बाद उनका पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन कर दिया गया। ओमप्रकाश अपने परिवा...