बांका, जुलाई 9 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदान की पूर्व संध्या मंगलवार की देर रात्रि तक उम्मीदवार मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी एक करते रहे। यहां घसिया ग्राम कचरी के सरपंच पद के लिए पांच तथा सैनचक पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाइश कर रहे हैं। इससे पहले यहां एक सरपंच सहित पांच पदों के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान थे । इनमें से करहरिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन, महिला बिशनपुर के वार्ड संख्या 5 में वार्ड सदस्य पद हेतु एवं लौगांय के वार्ड संख्या पांच में पंच सदस्य पद हेतु एक-एक उम्मीदवार के मैदान में रहने के कारण तीनों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। वही एक भी नामांकन नहीं होने के कारण काठबनगांव बीरबलपुर पंचायत के व...