सीवान, नवम्बर 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में इस बार धान खरीदारी का सीजन अपेक्षा के अनुरूप गति नहीं पकड़ पा रहा है। पैक्स व व्यापार मंडल केंद्रों के सक्रिय रहने के दावों के बावजूद खरीदारी की रफ्तार सुस्त बनी हुई है। किसानों का कहना है कि अचानक हुई बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी फसल और कटे हुए धान दोनों ही इससे प्रभावित हुए। इसके कारण समय पर कटनी नहीं हो सकी। अंतिम समय में पड़ने वाली बारिश से कई गांवों में खेतों में पानी भर गया। कटाई के लिए तैयार खड़ी फसल गिर गई और जहां कटाई पूरी हो चुकी थी। वहां खुले मैदान में रखे धान के ढेर भीग गए। इससे धान में नमी की मात्रा बढ़ गई है। किसानों के अनुसार, धान में नमी 17 प्रतिशत से नीचे नहीं आ रही है। जबकि सरकारी खरीद के लिए अधिकतम स्वीकृत नमी 17 प्रतिशत ही निर्धारित ह...