बलिया, दिसम्बर 1 -- बलिया। ददरी मेला का यह आखिरी सप्ताह है। सात दिसम्बर को मेला का समापन होना है। यह तिथि नजदीक आने के साथ ही मेला भी अपने शवाब पर पहुंच गया है। पिछले लगभग दस दिनों से मेला में लोगों की खासा भीड़ जुट रही है। सोमवार को भी सुबह से ही लोग मेला में पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर तक मेला क्षेत्र लोगों से पट चुका था। चूंकि मेला की दुकानों के बीच रास्ते की चौड़ाई काफी अधिक की गई है, इसके चलते भीड़ के बावजूद लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई। परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने चर्खी-झूला के साथ ही अन्य मनोरंजक आइटमों का आनंद लिया। बिक्री बढ़ने से दुकानदार भी खुश दिखे। उन्होंने बताया कि शुरूआत में सुस्ती के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब लोगों की आवक बढ़ने से अच्छी आय की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...