हरदोई, फरवरी 21 -- हरदोई। हरदोई जगदीशपुर मार्ग पर लोनार थानाक्षेत्र में न्यौरा देव और जगदीशपुर गांव के बीच में बाइक-कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चचेरे भाई के अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा रिश्तेदार घायल हो गया। लोनार थानाक्षेत्र के बावन कस्बा के मोहल्ला बाजार थोक निवासी रजनीश कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था। उसके चचेरे भाई मुनेश कुमार का बुधवार को निधन हो गया था। अंतिम संस्कार गुरुवार को पांचाल घाट पर करने के लिए रजनीश अपने रिश्तेदार शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला गांव निवासी नीरज के साथ बाइक से गया था। शाम को वापस शाहाबाद होकर घर लौट रहा था। रास्ते में लोनार थानाक्षेत्र के जगदीशपुर मार्ग पर न्यौरा देव से पहले सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार रजनीश और नीरज घायल हो गया। ...