अलीगढ़, जुलाई 22 -- इगलास (अलीगढ़) संवाददाता। इगलास क्षेत्र में रविवार को जिस वृद्ध व्यक्ति को दो अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वह घर पहुंचते ही सांस लेने लगे। इससे पहले परिजन अंतिम संस्कार का सामान खरीद चुके थे लेकिन चमत्कार मानते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चुन्नी नगला निवासी 85 वर्षीय महेंद्र सिंह रविवार सुबह खेत में टहलते समय अचानक गिर पड़े। परिजनों के अनुसार, उन्हें आगरा रोड स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद कह दिया कि घर ले जाइए। इस पर परिजनों को संतोष नहीं हुआ और वे उन्हें बन्नादेवी स्थित एक दूसरे अस्पताल में ले गए। वहां आईसीयू में भर्ती कर कुछ घंटों तक इलाज चला, इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बुजुर्ग के छोटे भाई...