लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- थाना मझगई क्षेत्र के गांव सिसौना गदियाना अपनी ससुराल में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे पीलीभीत जिले के थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव नजीरगंज निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी का गंभीर घायल हालत में पीलीभीत जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीलीभीत जिले थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव नजीरगंज निवासी रहीसू का 25 वर्षीय बेटा समीरूद्दीन अपनी पत्नी साइमा बानों के साथ बाइक से शनिवार को खीरी जिले थाना मझगई क्षेत्र के गांव सिसौना गदियाना स्थित अपनी ससुराल में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामा तौकीद अहमद ने बताया कि जैसे ही समीरूद्दीन सिसौना गदियाना गांव से करीब सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा था। अचानक एक ट्रैक्टर और डन्पर की चपेट में आ गया। हादसे म...