वाराणसी, मई 14 -- रामनगर, संवाददाता। सूजाबाद में अवधूत भगवान राम घाट पर मंगलवार देर रात दाह संस्कार में शामिल युवक गंगा में डूब गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसका शव निकाला जा सका। चंदौली के मुगलसराय के पराहूपुर में मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई थी। दिन में गर्मी को देखते हुए ग्रामीण शवदाह के लिए मंगलवार रात करीब ढाई बजे सूजाबाद में अवधूत भगवान राम श्मशान घाट पहुंचे। अंतिम संस्कार में गांव का 26 वर्षीय प्रेमा खरवार भी आया था। अंत्येष्टि के बाद अन्य लोगों के साथ वह गंगा में स्नान करने लगा। इस बीच गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूबने लगा। सूचना पर रामनगर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे बाद भोर में शव निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...