सीतापुर, सितम्बर 20 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर के बजेहरा में गुरुवार की शाम शव आने के बाद मायके पक्ष के आधा सैकड़ा लोगों ने काफी हंगामा किया। घर में भी घुसकर तोड़फोड़ की और बाइक तोड़ने के साथ अलमारी का ताला भी तोड़ा। इसे लेकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई। काफी देर चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर मायके पक्ष के लोग शांत हुए। घटना को लेकर परिजन अलमारी से रखे जेवर ले जाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद सभी मायके पक्ष के लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जा रहे वाहन को रास्ते में घेरकर रोक लिया और चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ गए। इस बीच ग्रामीणों ने जब समझाने का प्रयास किया गया तो लाठी डंडे लेकर उन्हें दौड़ा लिया और मारपीट शुरू कर दी। जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्...