नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- कहते हैं कि अंतिम संस्कार एक ऐसी चीज होती है, जो कि हर इंसान का हक होती है। इंसान अजनबियों के अंतिम संस्कार कर देता है ताकि उसे मुक्ति मिल जाए लेकिन जापान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सभी ने अपना माथा पकड़ लिया। दरअसल, यहां एक लड़के ने अपने पिता की मौत को दुनिया से केवल इसलिए छिपाए रखा क्योंकि वह उनके अंतिम संस्कार खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन जब हकीकत पता चली तो माजरा कुछ और ही निकला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके ऊपर पिता की पेंशन गबन करने का केस चल रहा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 56 साल के नोबुहिको सुजुकी की हरकतें तब सामने आईं जब उन्होंने पिछले एक हफ्ते से अपना रेस्टोरेंट नहीं खोला। पड़ोसियों को इस बात की चिंता हुई तो उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। ...