बदायूं, मई 8 -- चचेरे साले के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे दंपति और उनके बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के लऊआ गांव निवासी अतुल 25 वर्ष पुत्र वेदपाल सिंह के साथ हुई। अतुल अपनी पत्नी होली 22 वर्ष और दो वर्षीय बेटे अरब के साथ ससुराल जा रहे थे। यह लोग चचेरे साले विवेक के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वह बदायूं पहुंचे, लालपुल स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए मुड़े, उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लालपुल ...