सहारनपुर, जनवरी 14 -- देवबंद विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता राजकुमार रावत का बुधवार को गांव जड़ौदा जट्ट में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। दिनभर राज्यमंत्री के आवास पर सांत्वना देने के लिए विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों के अलावा क्षेत्रवासियों का तांता लगा रहा। मंगलवार शाम राज्यमंत्री बृजेश सिंह के पिता राजकुमार रावत 80 का आकस्मिक निधन हो गया था। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार को गांव के ही श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने दी। डीएम मनीष बंसल व एसएसपी आशीष तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच सांत्वना प्रकट की। उनकी अंतिम यात्रा में पू...