कन्नौज, दिसम्बर 6 -- गुगरापुर, संवाददाता। क्षेत्र के खजुहा गांव में शनिवार दोपहर एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसा उस समय हुआ, जब गृहस्वामी विश्राम सिंह का परिवार गांव की रहने वाल एक शिक्षिका के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। उधर किसी तरह घर में में आग लग गई और देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करीब 50 हजार की नगदी, घरेलू सामान और करीब 15 लाख की ज्वेलरी व एक ट्रैक्टर जलकर राख हो गए थे। गांव में शिक्षिका चित्तन देवी का निधन हो गया था। एसे में विश्राम सिंह व परिवार के लोग उनके अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा में गए थे। जबकि परिवार के महिलाएं शिक्षिका के घर पर संवेदना व्यक्त करने पहुंची थीं। इसी दौरान किसी तरह विश्राम के घर में आग लग गई। वापस लौटते समय महिलाओं ने उनके घर से धुआं उठता देखा। तो उनको सूचना दी।...