श्रावस्ती, अप्रैल 26 -- जमुनहा,संवाददाता। मल्हीपुर थाना क्षेत्र की पंचायत फत्तेहपुर बनगई के मजरा दयाली गांव में शनिवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। दयाली निवासी निवासी विनोद कुमार पुत्र कामता प्रसाद अपने भाभी के मायके गिलौला थाना क्षेत्र के चेतिया मुरार गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुबह अपनी माता चम्पावती व भाइयों के साथ गए थे। जबकि कामता प्रसाद मवेशी चराने खेत चले गए थे। घर पर विनोद की पत्नी एएनएम (22) घर पर अकेली थी। नवविवाहिता ने फूस के मकान में साड़ी के सहारे लकड़ी की बल्ली से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आसपास की महिलाओं ने जब शव लटकता देखा तो तुरंत साड़ी काटकर नीचे उतारा। आनन-फानन में स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, ...