नई दिल्ली, मई 17 -- बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आई है। सोन नदी में डूबने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये लोग एक महिला के अंतिम संस्कार में गए थे। नहाने के दौरान तीनों डूब गए। घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र के नवारा सोन नदी मे शनिवार की सुबह की है। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। सभी लोग काजीपुर से उदय शर्मा की माता के अंतिम संस्कार करने गये थे। मरने वालों की पहचान हो गई है। इनमें नागेश्वर शर्मा (65), नागेश्वर शर्मा का पुत्र रंजन शर्मा (20) व सतेंद्र शर्मा का पुत्र रितेश शर्मा शामिल हैं। स्थानीय गोताखोर के द्वारा शव की खोज की जा रही है। सीओ और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। एसडीआरएफ को बुलाया गया है। घटना स्थल पर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...