बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- सिकंदराबाद। बुधवार को जेवर रोड पर एक महिला के अंतिम संस्कार को पहुंचे लोगों को पुलिस प्रशासन ने समझा बुझाकर वापस लौटा दिया। मामला जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद का निकला। एक पक्ष ने उक्त भूमि को अपनी जमीन बताया, जबकि नगर पालिका प्रशासन ने उसे सरकारी भूमि बताया। जमीन में नगर पालिका द्वारा साइन बोर्ड भी लगवाया हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल कुमार शाही, तहसीलदार अंकित कुमार सिंह, नगर पालिका के ईओ शिवराज सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर शव को दूसरी जगह अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। तहसीलदार अंकित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को दस्तावेजों के साथ गुरुवार को कोतवाली बुलाया गया है, ताकि मामले की जांच की जा सके। उन्होंने बताया कि संबंधित भूमि राजस्...