हाथरस, सितम्बर 10 -- - हाथरस, संवाददाता। पशुमित्र के अंतिम संस्कार के समय गांव अर्जुनपुर में बुधवार को कुछ लोगों ने पुलिस की ओर पत्थर फेंके जिसके जवाब में पुलिस ने लाठी फटकारीं। इस बीच गुस्साए लोगों ने कांठी को उठाकर फेंक दिया। पुलिस की निगरानी में शव का गांव पहुंचने के छह घंटे बाद अंतिम संस्कार हो सका। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में 48 वर्षीय पशुमित्र विनय कुमार पुत्र श्रीप्रसाद को रंजिश के चलते मंगलवार की देरशाम को पशुओं के घेर में गांव के आरोपियों ने घेर लिया और चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी।देररात तक परिजनों के साथ ग्रामीणों ने थाना चंदपा पर हंगामा करते हुए रोड जाम कर हंगाम किया। यहां भीम आर्मी के पदाधिकारी भी पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह करीब पांच बजे पशुमित्र का शव गांव पहुंचा। साथ में भारी संख्या में ...