उन्नाव, अगस्त 3 -- गंजमुरादाबाद। मां के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी काट रहा बेटा पेड़ से गिरकर जख्मी हो गया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर कट्टर गांव के रहने वाली लेखराज की वृद्ध पत्नी सिया दुलारी की बीमारी से मौत हो गई थी। शनिवार दोपहर बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। तभी तैयारियों में लगा पैंतालीस वर्षीय बेटा प्रताप नीम के पेड़ पर चढ़कर एक डाल काट रहा था। संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरकर जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजन आनन फानन उसे लेकर बांगरमऊ अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल के सीने में हड्डी आदि टूटने की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...